● Welcome ● Shani Dev Ji श्री शनिदेवजी ● Shani DevJi Ki Aarti ● Char Bhuja Tahi Chaje, Gada Hast Pyari I Jai.I ●Ravi Nandan Gaj Vandan, Yam Agraj Deva . ●Kasht na so Nar patte, karte tab Sena I Jai. I ●Tej Apar tumhara, Swami Sha nahi Jave . ●Tum se Vimukh jagat mein, Sukh nahi Pave. ● Namo Namah Ravinandan sab grah Sirtaja. ●Banshidhar yash gave rakhiyo prabhu laja I Jai. I श्री शनिदेवजी की आरती ● जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ।सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥ ● जय जय श्री शनिदेव...श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी । नीलांबर धार नाथ गज की असवारी ॥ ● जय जय श्री शनिदेव... किरीट मुकुट शीश सहज दिपत है लिलारी ।मुक्तन की माल गले शोभित बलिहारी ॥जय जय श्री शनिदेव...● मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी ।लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ॥जय जय श्री शनिदेव... ● देव दनुज ॠषि मुनि सुरत नर नारी ।विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ॥जय जय श्री शनिदेव... ● शनिदेव प्रार्थना हे शनिदेव, तेरी महिमा अपरमपार है। मेरी तुमसे यही प्रार्थना है मेरे से कभी भी अन्याय, अत्याचार, दूराचार, पापाचार, व्यभिचार ना हो। दुःख और सुख जीवन का हिस्सा हैं।सुख में अभिमान ना करूँ। दुःख के समय मुझे इतनी शक्ति दो कि मैं उसका सामना कर सकूँ। हे शनिदेव ! मैं तेरी सन्तान हूँ। मुझे एक ऐसी राह दिखा, जहाँ मैं तेरी सच्चे रास्ते की राह सबको दिखा सकूँ। जय शनिदेव। जय शनिदेव। जय शनिदेव। ●

Search This Blog

Saturday

Sun ,Surya (सूर्य) is the chief, the solar deity: The Sun is considered as a royal Planet and giver of life. The day of Sun is Sunday and gemstone is Ruby. The ill placement of Sun in Horoscope can cause mental tension, head aches, mental tension, fevers, body ache, problems of the heart, blood pressure etc. Surya Namaskar is a good practice for attaining a healthy life

1 comment:

  1. Thanks Ajay amazing your blog, Excellent information lord Shani Dev. Shani is a Deva and son of Surya (the Hindu Sun God) and his wife Chhaya .....Jai Shani dev ki
    "Sri Shani Dev Temple"

    ReplyDelete